सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिनांक 24.03.2020 की रात्रि 12ः00 बजे से दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक लाक डाउन किया गया था जिसें दिनांक 14.04.2020 से मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिनांक 03 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया था। मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लाक डाउन को दिनांक 03 मई 2020 से दिनांक 17 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है। इस कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने की अपील की गई है। जनपदवासी अपने घरों से रहें बाहर न निकले तथा अपने हाथों को साबुन व हैंडवास से 30 सेकंड तक धुले एवं साफ- सफाई रखें।
मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम पुलकित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाक डाउन से प्रभावित जनपद के गरीब परिवारों की कठिनाइयों व उनके भोजन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ जनपद वासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम पुलकित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 03.05.2020 तक निराश्रित बेसहारा योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत कुल 21923 व्यक्तियों के बैंक खाते में रु0 1000 की दर से धनराशि भेज दी गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद में दिनांक 03 मई 2020 तक 108005 कार्ड धारको को 2921.020 मी0 टन निःशुल्क खाद्यान्न चावल वितरित किया गया है।
दिनांक 03.05.2020 तक जनपद में स्थापित किये गये कोरेन्टाइनः- जिला अस्पताल में कुल 25 व्यक्तियों को मेडिकल कोरेन्टाइन में रखे गये है। ग्रामीण व शहरी आश्रय स्थल में प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन में 3461 व्यक्तियों को होम कोरेन्टाइन में रखा गया है।
जनपद में दिनांक 03.05.2020 को 17 सरकारी,कम्युनिटी किचन में 5807 लोगो को तथा स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा 03 किचन संचालित है जिसमें 1900 व्यक्तियों को भोजन कराया गया है।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Sunday, 3 May 2020
एक्सीट्यूशनल कोरेन्टाइन में 4879 तथा होम कोरेन्टाइन में 3631 लोग रखे गए- प्रभारी अधिकारी कंट्रोल
ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल
* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment