Monday, 18 May 2020

गैंगेस्टर एक्ट का घोषित 15000 रूपये का अपराधी चढ़ा पुलिस के हाथ

इटवा ।मनोज कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक मिश्रौलिया मय पुलिस बल के रात्रि में गश्त,संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान विगत रात्रि दिनांक 17/18-05-2020 को ग्राम पठानडीह धोवहा ढ़ेबरूआ बॉर्डर के पास से विशाल पुत्र शिवनरायण साकिन धोवहा टोला बाजारडीह थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त थाना मिश्रौलिया पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या- 194/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा 15000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्त है विशाल पुत्र शिवनरायण साकिन धोवहा टोला बाजारडीह थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर । अभियुक्त का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है-मु0अ0सं0-182/19 धारा-457,380 भादवि0 व 25 टेलीग्राफ एक्ट थाना मिश्रौलिया , मु0अ0सं0-147/19 धारा-379 भादवि0 थाना इटवा,मु0अ0सं0-104/19 धारा-457,380 भादवि0 थानागोल्हौरा,मु0अ0सं0-194/19 धारा-3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना मिश्रौलिया में दर्ज है और गिरफ्तार करने वाले पुलिस में मनोज कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक,कमलेश गौड़, उ0नि0, सिपाही शिवाकान्त यादव, सिपाही हरिकेश पासवान मौजूद रहे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...