Wednesday, 6 May 2020

घायल नंदी की सूचना पर दौड़े, विश्व हिन्दू परिषद, गौ रक्षा कार्यकारणी अध्यक्ष

आगरा। मंगलवार रात 12 बजे चौकी इंचार्ज इनफेन्ट्री लाईन विपिन तिवतिया द्वारा ज्ञानेन्द्र सिकरवा को सूचना मिली कि मधू नगर चौराहे पर एक नंदी बाबा के घुटने से ऐक्सीडेंट के कारण काफी खून बह रहा है कुछ मदद हो सकती है इस समय।
ज्ञानेन्द्र सिकरवा ने तत्काल डॉक्टर गौरव राजपूत को फोन किया और स्थिति से अवगत कराया डॉक्टर गौरव रात को ही मधू नगर चौराहे पहुँचे वहाँ पर पहले से ही चौकी इंचार्ज विपिन और आशुतोष मौजूद थे। डॉक्टर गौरव ने नंदी बाबा की स्थिति देखकर कहा की मुझे रस्सी और पानी चाहिये फिर ज्ञानेन्द्र सिकरवा और चौकी इंचार्ज विपिन सदर थाने जाकर दोनो चीज़ो का इन्तजाम करके लाये और डॉक्टर गौरव राजपूत ने नंदी बाबा का उपचार शुरु किया कुछ इन्जेक्शन लगाये घाव पर मरहम लगाया और पूरा उपचार करते करते रात के 1:30 बज चुके थे। और तब जाकर सभी अपने अपने घर लौट आये एक पुण्य कार्य करके, एक मानवीय धर्म निभाकर, इस पुण्य कार्य मै भागीदार रहे
विश्व हिन्दू परिषद/ गौ रक्षा विभाग के कार्यकारणी अध्यक्ष 
ज्ञानेन्द्र सिकरवार, डॉक्टर गौरव राजपूत, कप्तान राजपूत, चौकी इंचार्ज इनफेन्ट्री लाईन विपिन तिवतिया और आशुतोष सब इंस्पेक्टर मौजूद रहे।


No comments:

बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है शिक्षक - उमा अग्रवाल

* कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने उपस्थित लोगों का दिल जीता। सरताज आलम  शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। मनमोहक कार्यक्रम में बच्चों ने उपस्थित लो...