Thursday, 7 May 2020

ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी द्वारा, स्वच्छता सामग्री सहित राशन किट वितरित किये गए

आगरा। कोरोना महामारी के दौरान लागू लॉकडॉउन के कारण नगर क्षेत्र के असंगठित कामगारों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है । समुदाय में अनेक ऐसे परिवार भी हैं , जिनके पास भरण पोषण के संसाधन समाप्त हो चुके है । ऐसे तमाम परिवारों की दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी , नयी दिल्ली  के सहयोग से  मानव सेवा संस्थान , आगरा  द्वारा  कोविड-19 आपदा के अंतर्गत शाहदरा क्षेत्र के 46 दिहाड़ी मजदूरों , निर्माण मज़दूरों , घरेलू काम काजी महिलाओं , क्षय रोगियों एवं शहरी गरीबों आदि को स्वच्छता सामग्री सहित राशन  किट वितरित किये गए । राहत सामग्री पाकर लक्षित समूह में खुशी की लहर दौड़ गयी ।राहत सामग्री वितरण में संस्थान के साथियों क्रमशः रीना कुमारी , मोहम्मद शाकिर , संदीप कुमार , कमल सिंह , शबनम , रविकांत गुप्ता , रेनू देवी एवं राहुल  आदि का सराहनीय योगदान रहा।


No comments:

बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है शिक्षक - उमा अग्रवाल

* कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने उपस्थित लोगों का दिल जीता। सरताज आलम  शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। मनमोहक कार्यक्रम में बच्चों ने उपस्थित लो...