Friday, 8 May 2020

ग्राम रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

डुमरियागंज ब्लाक परिसर में ग्राम रोजगार सेवकों के द्वारा खण्ड विकास अधिकारी डुमरियागंज को ज्ञापन सौंपा गया । ग्राम रोजगार सेवकों ने कहा कि हम लोगों को मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य कराते समय तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिससे उनके जानमाल के नुकसान की आशंका बनी रहती है ग्राम रोजगार सेवकों ने मांग करते हुए कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत चक मार्ग तथा अन्य निर्माण हेतु काश्तकारों के खेत से मिट्टी काटने पर श्रमिकों 'ग्राम रोजगार सेवकों व अन्य मनरेगा कर्मियों से मारपीट का मामला आया करता है इन्हीं सब बातों से पीड़ित होकर ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा खंड विकास अधिकारी के माध्यम से माननीय  मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया तथा ग्राम रोजगार सेवकों की मुख्य मांग है कि ग्राम रोजगार सेवकों एवं अन्य मनरेगा कर्मियों से मारपीट को संज्ञेय अपराध घोषित करने की मांग की है साथ ही साथ ग्राम रोजगार सेवकों ने जनपद_ प्रयागराज' ग्राम पंचायत_ दिघॊलोमेजा में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवक सत्येंद्र शुक्ला की हत्या की न्यायिक जांच की मांग करते हुए उस परिवार को ₹5000000 की आर्थिक सहायता व मृतक आश्रित पद पर समायोजित किए जाने की मांग की है इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष 
हरिनिवास पाण्डेय महामंत्री प्रदीप कुमार चौधरी राजकुमार उमाशंकर गरारी अनिल शर्मा उमाकांत वर्मा रमेशचंद रामसेवक दिनेशचंद  आदि कई ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...