Friday, 8 May 2020

ग्राम सभा में जाकर उपजिलाधिकारी ने दिया कोरोना से बचाव की जानकारी

बांसी। खेसरहा ब्लाक के ग्राम पंचायत मरवटिया बाजार में कोरोना से बचाव  कि जानकारी दी गई है ।जिसमें बाँसी तहसील एस डी एम  शिव मूर्ति सिंह सी ओ राजेश कुमार तिपाठी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक खेसरहा संजय कुमार भारती बी डी ओ सुशील कुमार पांडेय ग्राम बिकास अधिकारी महमूद अली आदि पदाधिकारी ने कोरोना से बचाव की जानकारी दी। ग्राम प्रधान रमजान अली भैसा प्रधान प्रति निधि  हुसैनी नित्यानन्द उपाध्याय बसडीला प्रधान प्रति निधि पप्पू खान ने क्षेत्र के लोगों को बैठक की जानकारी दी ।जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान रोजगार सेवक ग्राम पंचायत कि आशा की बैठक की गई  ।बाहर से आए हुए ब्यक्ति से दूरी बना कर रखे और उनका नाम पता नोट कराया जाय  जिससे सबको सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...