Sunday, 24 May 2020

जून तक मानक के अनुरूप अन्त्येष्टि स्थल पूरी करें - पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी

सिद्धार्थनगर मुख्य विकास अधिकारी  पुलकित गर्ग द्वारा विकास खण्ड डुमरियागंज के ग्राम पंचायत बायताल में वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्वीकृत अन्त्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया गया तथा कार्यो के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी  पुलकित गर्ग ने खण्ड विकास अधिकारी डुमरियागंज तथा ग्राम पंचायत सचिव बायताल को निर्देश दिया कि अन्त्येष्टि स्थल के निर्माण के कार्यो में प्रगति लाते हुए इसे मानक के अनुरूप 30 जून 2020 तक पूर्ण करा ले।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...