Monday, 25 May 2020

काम करने के दौरान मिट्टी में दबा शिशु मिला

सिद्धार्थ नगर। जोगिया थाना अंतर्गत ग्राम नेपनिया में मिट्टी पटाई करने के दौरान नवजात शिशु मिला है। ग्रामीणों ने अविलंब सूचना कोतवाली जोगिया को दी।मौके पर पहुंचे एस आई अशोक कुमार यादव और ग्रामीणों ने पूरी सुरक्षा के साथ बच्चे को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया पहूंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जोगेंद्र पाल ने बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं तथा गांव के लक्ष्मी पति द्वारिका पाल ने बच्चे को गोद लेने की बात कही है। इसके लिए चाइल्ड लाइन से बात की गई है ।उधर गांव में अफवाहों का बाजार गर्म है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...