Tuesday, 26 May 2020

कार्य स्थल पर अनुपस्थित पाए जाने पर मटियार भुतहवा के सिक्रेटरी निलम्बित, रोजगार सेवक पर मुकदमा, जांच के दौरान जिलाधिकारी ने जिम्मेदारों को लगाई फटकार

सिद्धार्थनगर 26 मई 2020/मनरेगा योजनान्तर्गत विकास खण्ड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटियार भुतहवा में मनरेगा द्वारा कराये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी  दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी राम बिलास, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह के साथ स्थल पर हो रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण कार्य में काफी अनियमिततायें पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि जो कार्य इस ग्राम पंचायत में चल रहा है यह बिना मस्टर रोल स्वीकृत कराये किस आधार पर कराया जा रहा है। कार्य स्थल पर रोजगार सेवक कौशल कुमार यादव उपस्थित नही पाये गये, जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इसके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए टर्मिनेट की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत मटियार भुतहवा में प्रधान प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गयी कि तीन कार्य पूर्ण हो गये है जो पिच रोड मटियार सरहद तक, पिच रोड से कर्बला तक, मेन रोड से बाग तक तीनो चकमार्गो पर मिट्टी पड़ गयी है कार्य पूर्ण हो गये है। आज जो कार्य हो रहा था वह बिना मस्टर रोल स्वीकृत कराये कराया जा रहा था, इस पर जिलाधिकारी ने ए0पी0ओ0 एवं वी0डी0ओ0 को सख्त निर्देश दिया कि कार्य को बन्द कराकर इसका स्थलीय सत्यापन कर ले साथ मस्टर रोल स्वीकृत कराकर ही कार्य किया जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जो कार्य हुए है उसका शत-प्रतिशत सत्यापन कर लिया जाए। ग्राम पंचायत मटियार भुतहवा के सचिव कार्य स्थल पर अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर इसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी को भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामवासियों से चकमार्गो पर मिट्टी डाले जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। इसके अलावा ग्राम पंचायत में एक पोखरा, दो तालाब पर कार्य करने के सम्बन्ध में ग्राम प्रधन प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी को निर्देश दिया कि अब तक वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत जितने भी मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य कराये जा रहे है सभी कार्य स्थलों का मस्टर रोल व स्टीमेट निकालकर रखे और इसकी सूचना भी उपलब्ध कराये। इसके पश्चात ग्राम पंचायत में निर्मित शौचालय को भी देखा गया। जिलाधिकारी ने डी0सी0मनरेगा तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया सायं तक पुनः स्थलीय निरीक्षण कर विस्तृत सूचना उपलब्ध कराये। इसके पश्चात प्राथमिक उपकेन्द्र तालकुन्डा विकास क्षेत्र बढ़नी केन्द्र पर उपस्थित ए0एन0एम0 आशा से बाहर से आने वाले लोगों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने उपस्थित ए0एन0एम0 आशा को निर्देश दिया कि जागरूकता हेतु जो पोस्टर दिये गये है उसको ग्राम पंचायत में चस्पा कराये तथा साथ ही बाहर से आने वाले प्रवासी लोगो को मास्क लगाने हेतु प्रेरित करे, इसके अलावा जो दवाये उपलब्ध कराया गया है उसे ग्रामवासियों में आवश्यकतानुसार वितरित भी करे। इसके पश्चात ग्राम पंचायत पिकौरा, विकास खण्ड बढ़नी में बने गौशाला का निरीक्षण किया गया। ग्राम प्रधान उदयराज द्वारा जानकारी दी गयी कि इस गौशाला में 100 गौवंश के रहने की व्यवस्था है, 06 लेबर कार्य कर रहे है इनकी मजदूरी मनरेगा द्वारा दी जा रही है। गौशाला में बिजली नही है तथा पानी की समुचित व्यवस्था नही है। प्रधान द्वारा जानकारी दी गयी कि गौवंश के पीने हेतु हैण्ड पम्प से पानी दिया जा रहा है। इसके अलावा गौवंश को भूसा, चारा के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। गौशाला केन्द्र पर गौवंश को रखने के लिए बनाया गया रजिस्टर नही पाया गया। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी तथा पशु धन प्रसार अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन गौवंश रखने तथा उन्हें चारा भूसा आदि देने का अंकन रजिस्टर में अंकित किया जाता है। रजिस्टर गौशाला पर रखे, भविष्य में ऐसी खामी मिली तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने पिकौरा में स्थापित गौशाला के सामने बाग में मनरेगा याुजनान्तर्गत मिटटी डालकार समतलीकरण कराये जाने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत खजुरिया सरकी विकास खण्ड बढ़नी में स्थापित गौशाला का निरीक्षण किया गया। इस गौशाला में ग्राम प्रधान द्वारा जानकारी दी गयी कि 230 गौवंश रखे गये है इनके खाने के लिए 150 ट्राली भूसा सुरक्षित रख दिया गया है तथा हरा चारा हेतु खेतों में बुआई कर दी गयी है। टीनशेड गौशाला 01 वर्ष पहले बना है 01 निर्माणाधीन है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्माणाधीन गौशाला का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये तथा गौशाला रजिस्टर यही पर रखे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...