Thursday, 21 May 2020

खतरनाक कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्राम प्रधान ने कराया दवा का छिड़काव व लोगो को किया जागरूक बाहर से आने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें- ग्राम प्रधान रमन पाण्डेय

डुमरियागंज खतरनाक कोरोना वायरस से बचाव के लिए बुधवार को ग्राम प्रधान ने ग्राम सभा में कराया दवा का छिड़काव। ग्राम पंचायत भारत भारी में ग्राम प्रधान रमन पाण्डेय ने ग्राम सभा के नालियों में और सड़कों के किनारे व घूर गड्ढों में विद्यालय पर सेनिटाइजर व दवाओ का कराया छिड़काव प्रधान गांव में दवाईयों का छिड़काव कर गांव को सेनिटराइज करने में जुटे हैं।खतरनाक कोरोना वायरस के प्रभाव से गांव में किसी तरह की गंदगी आदि न रहे गांव में पूरी तरह से साफ सफाई रहे।इसके लिए ग्राम प्रधान कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारी जगदीश जगेसर के साथ जुटकर गांव की सभी नालियों व गलियों की बेहतरीन साफ सफाई कर उसमें दवा का छिड़काव करा रहें हैं।इस दौरान ग्राम प्रधान स्वयं पूरे दिन गांव में भ्रमण कर लोगों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास में विशेष सफाई अभियान चलाएं। घरों में साफ-सफाई के साथ अपने आसपास भी साफ सफाई रखें।और कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से निपटने के लिए जरूरी है कि हम अपने हाथ व पैरों को साबुन से बार-बार धोएं इसके साथ ही बाहर से आने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें। लाक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।


No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...