Tuesday, 26 May 2020

किसानों की समस्याओं का एक सप्ताह में समाधान न होने पर होगा सांसद का घेराव

 


आगरा। राष्ट्रीय लोक दल ने आज किसान गांव गरीब की समस्याओं को लेकर स्थानीय सांसद श्री राजकुमार चाहर को एक मांग पत्र भेजा है 6 सूत्री मांग पत्र में किसान गांव गरीब की समस्याओं का 1 सप्ताह में निराकरण कराने की मांग की है रालोद की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बघेल व किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह लखपत सिंह चाहर ओ पी वर्मा आदि ने सांसद राजकुमार को भेजे अपने 6 सूत्री मांग पत्र में कहा है कि 2 महीने से चल आ रहे लॉक डाउन में किसान गांव गरीब की आर्थिक स्थिति बदहाल हो गई है गेहूं सरसों की फसल की सरकारी स्तर पर खरीदारी नहीं हो रही है गेहूं की खरीद के लिए बारदाना ना होने का कर्मचारियों द्वारा बहाना बनाया जा रहा है जबकि 15 अप्रैल से शासन के आदेश पर शुरू हुई सरसों की फसल का एक दाना भी नहीं खरीदा गया है सरकारी खरीद केंद्र खेरागढ़ पर सरसों खरीदने से मना कर दिया गया है और यहां तक कि क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अंकुर कंचन पीसीएफ ने फोन तक उठाना बंद कर दिया है सरसों की फसल बेचने के लिए किसान मारा मारा घूम रहा है बिचौलिए प्राइवेट बाजार में 38 सौ के रेट में सरसों खरीद रहे है जबकि सरकारी रेट 4425 रुपए हैं इस तरह किसान को ₹600 तक का घाटा उठाना पड़ रहा है किसानों की अन्य मांगों में राष्ट्रीय लोकदल नेताओं ने सांसद श्री राजकुमार चाहर से मांग की है कि किसान के दूध, फल, फूल और सब्जियों सब्जियों के खरीदने की शीघ्र उचित व्यवस्था की जाए जिससे किसान को अपनी रोजी रोटी चलाने में आसानी हो सके और इनका उचित दाम मिल सके। राष्ट्रीय लोकदल नेताओं ने सांसद श्री राजकुमार चाहर से मांग की है गांव गांव में बड़ी संख्या में शहर से पलायन करके मजदूर स्थापित हो गए हैं किसान के पास पैसा नहीं है इसलिए मनरेगा के तहत मजदूरों को चकरोड व तालाबों की खुदाई के अतिरिक्त मेड़बंदी ,गूलों की खुदाई व अन्य कृषि कार्यों को कराए जाने की अनुमति दी जाए जिससे मजदूरों को तो रोजगार मिलेगा ही किसानों को भी कृषि कार्यों में मदद मिलेगी । रालोद नेताओं ने सांसद से कहां है कि लॉक डाउन की सबसे अधिक मार किसान गांव गरीब पर हुई है और वह बिजली का बिल जमा करने की स्थिति में नहीं है अतः हमारा अनुरोध है कि आप अपने स्तर से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव भेजकर किसानों के ट्यूबेल बिल और बिजली के गरीब किसानों के 200 यूनिट तक के 6 माह तक के बिल माफ करने का प्रस्ताव भेजने का कष्ट करें। रालोद नेताओं ने कहा है यदि सांसद श्री राजकुमार चाहर ने किसान और गांव गरीब की समस्याओं का 1 सप्ताह में निराकरण नहीं कराया तो किसानों के साथ उनका घेराव किया जाएगा । भवदीय कप्तान सिह चाहर पूर्व प्रदेश प्रवक्ता, नरेन्द्र बघेल पूर्व मण्डल अध्यक्ष।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...