Monday, 18 May 2020

कोविड-१९ के मरीज बढ़े तो बढ़ी असावधानी

 सिद्धार्थ नगर। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है दूसरे प्रांतों से आए लोगों के जांच में संक्रमितों की संख्या दहला दे रही है तो दूसरी तरफ जबरदस्त असावधानी भी बढ़ रही है। लाख डाउन ०३ में सरकार ने कुछ सहूलियतें दी तो सामूहिक रुप से इकट्ठा होने वाले चाय समोसे चाट आदि दुकानों को इससे दूर रखा है। गांवों की स्थति है कि चाय की दुकान चौराहे से उठकर गांव में चली गई है।समोसा भी गांवों में बनकर बिक रहा है।चाट की दुकानें भी गांवों में चल रही है फर्क यही है कि सभी को नहीं पता है। लगभग प्रत्येक गांव में इस किस्म की दुकानें संचालित है और लोग जुट भी रहे हैं यहां तक कि बाहर से कोरेंटाइन किए हुए लोग भी इस समूह में शामिल हो रहे हैं।मिली छूट का फायदा उठा कर चाय समोसे के कारोबारी लोगों को कितने खतरे में डाल रहे हैं इनको नहीं पता है।बाहर से आए लोगों के जांच में पाजटिव मिलने का सिलसिला जारी है। बावजूद डुमरियागंज सर्किल के पथरा थाना अंतर्गत अमौना तिवारी चौराहे पर शाम को भीड़ जुट जाते रही है चाय समोसे के लिए। वही खोरिया रघुवीर सिंह गांव में सुबह से ही एक व्यक्ति समोसे चाय की दुकान शुरू कर दें रहा है।आस पास गांव के लोग भी लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे है। पेंदा रमवापुर आदि स्थानों पर खाने पीने की दुकानें बराबर खुल रही है।बांसी सर्किल के महोखवा किलकिल रोड मिठवल गौरा पंचपेडवा आदि जगहों पर बंदी में कोई फर्क नहीं पड़ा है।केवल दुकान के आगे पर्दा डाल दिया गया है।बाहर से आने वाले लोग भी इन समूह में शामिल हो रहे हैं। पुलिस जांच में निकलती है तो इनको सूचना मिल जाता है और यह लोग बैठे हुए कस्टमर को घर के अंदर बुला ले रहे हैं। इस बारे  में एस०ओ० पथरा बाजार ने कहा कि देखवा ले रहा हूं ।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...