सिद्धार्थ नगर। कोरोना मरीजों की तादाद में लगातार वृद्धि हो रही है। सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं ने पूरा जोर लगा दिया है कि कोरोना वायरस महामारी फैलने न पाए बावजूद लापरवाही से लोग गांवों,कस्बो और सड़कों पर उतर रहे हैं। जिले में हाटस्पाट घोषित किए गए स्थानों पर भी बनाए गए नियम तोड़ने में लोग आगे दिखलाई दे रहे हैं।
बिना मास्क के घर से बाहर निकलने पर मुकदमा लिखने की बात फाइलों में दफन हो गई है।मोटर साइकिल पर बैठे लोग हों या मनरेगा में काम कर रहे लोग सभी जगह पर नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई पड़ रही है। न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही मास्क के सिस्टम का पालन हो रहा है पुलिस की भूमिका भी तयशुदा औपचारिकता तक रह गई है। सबसे ज्यादा लाक डाउन का नियम माइक लगा कर सब्जी बेचने वाले तोड़ रहे हैं एक जनप्रतिनिधि का बोर्ड लगा कर तेज माइक के आवाज से भीड़ बुलाने का क्रम जारी है। इतना ही नहीं बल्कि फल या अन्य सामग्री भी गांवों चौराहों पर माइक के बल पर लोगों को बुला रही है। सोशल डिस्टेंसिंग जैसी बातों का पालन करने में दिखलाई जा रही लापरवाही कितना घातक साबित होगी इसकी जानकारी होते हुए भी लोग लापरवाह हैं। दुकानदार भी इस बीच में रास्ता निकाल लिए हैं दुकानों के आगे पर्दा डाल कर अंदर ग्राहकों को सामान दे दिया जा रहा है।लाक डाउन 3.0 में मिला थोड़ा से छूट का गलत फायदा उठाया जा रहा है।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Friday, 8 May 2020
लापरवाही से कार्यों में संलिप्त हो रहे जनपद वासी
कसौधन सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह कार्यक्रम
* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment