Monday, 25 May 2020

लॉकडाउन में लगातार 56 दिनों से जरूरतमंद लोगों को भोजन करा रहे हैं : ज्ञानेन्द्र सिकरवार

आगरा। देशभर में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में लोगों को खाने-पीने के लिए जद्दोहद करनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों और मजदूरों को हो रही है। ऐसे लोगों की मदद के लिए ज्ञानेन्द्र सिकरवार एवं उनकी टीम लगातार 56 दिनों से गरीबों एवं जरूरतमंदों के सहयोग के लिए लगी हुई है। एक बहुत मशहूर कहावत है कि परिस्थिरियां चाहे कैसी भी हो, यदि व्यक्ति मन में ठान ले तो कोई भी काम मुश्किल नहीं। एक संकल्प के साथ कोई भूखा ना सोये मुहिम जब से लॉक डाउन हुआ है इस जनसेवा के पुनीत कार्य मै सभी साथीगण निस्वार्थ भाव से लगे हुए हैं। नर सेवा नारायण सेवा को सार्थक करने मैं सभी साथी जुटे हुए हैं। कोई भी भूखा ना रहे ये हम सबकी जिम्मेदारी है। मुहिम मै कोई हलवाई नही हैं भोजन स्वयं बनाते हैं और भोजन चूल्हे पर बनाया जाता है। ये सेवा निरंतर 29 मार्च से चल रही है। और अब तक 23000 भोजन के पेकेट वितरित हो चुके हैं। टीम के द्वारा जरूरतमंद लोगों को सब्जियों का भी वितरण किया जा रहा है।'रहिमन इतना दीजिये, तामे कुटुम्भ समाए, मैं भी भूखा ना रहूँ, साधू भी भूखा ना जाय। ज्ञानेन्द्र सिकरवार ने कहा कि इस कार्य में हमारे टीम के सदस्य निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं और कोशिश करते हैं कि हमारे क्षेत्र में कोई भूखा ना सोए। प्रतिदिन अपना सहयोग करने वालो में मुख्य रूप इस मुहिम के संस्थापक ज्ञानेन्द्र सिकरवार,कप्तान राजपूत, नरेंद्र पटेल लोधी, डॉक्टर आचमन शर्मा, उमेश शर्मा, चंदन राजपूत,अंश ठाकुर,रानू निगम जी, सुरेश राजपूत, दाऊ दयाल राजपूत, गजेन्द्र राजपूत, मान सिंह राजपूत, रोशन राजपूत ,मनोज राजपूत, अरविंद राणा जी,आकाश राजपूत, रोहित यादव, श्याम गुप्ता, मोहित गुप्ता, यादवेंद्र शर्मा, अनिकेत तोमर, अजय शर्मा,सोनू,दीपू आदि का मुख्य सहयोग रहा।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...