Tuesday, 5 May 2020

मनरेगा हेल्प लाइन जारी

सिद्धार्थ नगर। कोविड-19 से प्रभावित तथा महानगरों से पलायन कर ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले श्रमिकों के सुविधा हेतु मनरेगा हेल्प लाइन जारी किया गया है। उक्त हेल्प लाइन के लिए जारी नम्बर 8318513888 पर जिले के इच्छुक श्रमिक मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने, नये जांब कार्ड बनाने हेतु समस्या के लिए शिकायत दर्ज करा सकतें है। उस व्यक्ति के समस्या का समाधान 24 घन्टे के अन्दर किया जाएगा। उक्त जानकारी मुख्यविकास अधिकारी सिद्धार्थ नगर द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया हैं।


No comments:

आदिशक्ति मां दुर्गा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें - मणेन्द्र मिश्रा 'मशाल'

* कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय रहें मौजूद। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। फलाहार कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्...