Tuesday, 26 May 2020

मौसम संबंधी अनुमान के साथ खरीफ फसलों की जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र सोहना ने दी

सिद्धार्थनगर 26 मई 2020/मौसम और कृषि परामर्श सेवा, कृषि विज्ञान केंद्र, सोहना, सिद्धार्थ नगर, भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली द्वारा अवगत कराया गया है कि आगामी पांच दिनों में 28, 29 और 30 मई तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 37-43 और न्यूनतम तापमान 24-27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की संभावना है। 27 मई के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट के साथ गर्मी में कमी आएगी। अधिकतर पूर्वी हवा औसत 17-24 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की उम्मीद है। उन्होंने आगे बताया है कि किसान भाई तेज गर्म हवाओं व बढ़ते हुए तापक्रम को देखते हुए गन्ने, सब्जियों, नींबू, आम तथा केले आदि में आवश्यकतानुसार सिंचाई अवश्य करें तथा वृक्षों का लू से बचाव हेतू अवरोधकों का उपयोग करें। कोरोना (कोविड़-19) के गंभीर फैलाव को देखते हुए किसानों को सलाह है कि भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाये रखने पर विशेष ध्यान दें। अरहर की बुवाई के लिए खेत की तैयारी करें। बीज किसी प्रमाणित स्रोत से ही खरीदें। किसानों को सलाह है कि वे बीजों को बोने से पहले अरहर के लिए उपयुक्त राईजोबियम तथा फास्फोरस में घुलनशील बेक्टीरिया से अवश्य उपचार कर लें। इस मौसम में सब्जियों में नमी बनाएं रखें अन्यथा मृदा में कम नमी होने से परागण पर असर हो सकता है जिससे फसल उत्पादन में कमी आ सकती है। बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए पशुओं को छायादार स्थान पर रखें एवं स्वच्छ और ताजा पानी पिलाएं।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...