सिद्धार्थनगर। कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में अन्य राज्यों से आने वाले लोगो के लिए नामित नोडल अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ लोहिया कला भवन में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी नोडल अधिकारियों को अवगत कराया कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों का जनपद के बार्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग करायी जायेगी। जिस व्यक्ति में कोविड-19 के कुछ लक्षण की सम्भावना रहेगी उन्हें 14 दिन के लिए कोरेन्टाइन में रखा जायेगा और सामान्य व्यक्तियों को 21 दिन होम कोरेन्टाइन में रखा जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि होम कोरेन्टाइन किये गये व्यक्तियों की निगरानी के लिए गॉवों में निगरानी समिति गठित की गयी है। सम्बन्धित ग्राम प्रधान निगरानी समिति के अध्यक्ष है। ग्राम प्रधान उसकी निगरानी कर उसकी सूचना सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को उपलब्ध करायेगे। इसके साथ ही आशा समय-समय पर गॉवों में अपने घरो में कोरेन्टाइन है उनकी जानकारी प्राप्त करेंगी। नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक न्याय पंचायत में जाकर माइक के माध्यम से सोशल डिस्टेन्सिंग व मास्क पहनने तथा घर पर रहने के लिए जागरूक करेंगे तथा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। यदि कोई व्यक्ति सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नही करता है और अनावश्यक रूप से घूमता है तो उपजिलाधिकारी को सूचित करे जिससे उसके प्रति विधिक कार्यवाही की जायेगी।
उक्त बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता तथा समस्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति रही।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Monday, 4 May 2020
नोडल अधिकारी माइक के माध्यम से लोगों को करें प्रेरित-जिलाधिकारी दीपक मीणा
ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल
* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment