Wednesday, 6 May 2020

फिर उड रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां,कोटे के राशन के लिए उमड़ी भीड़

सिद्धार्थ नगर। जिले के लिए दुखद समाचार आना शुरू हुआ।कोरोना पाजटिव की संख्या शून्य से वृद्धि का आंकड़ा शुरू हो गया है। बावजूद बंटने वाले राशन की दुकानों पर भीड़ अनियंत्रित तरीके से उमड रही है।न ही कोई नियम है न ही कोई पालन। कोटेदारों द्वारा बनाए गए गोले बारिश की पानी में धुल गए।
जिले के प्रत्येक गांवों में बंटने वाले राशनो में पात्र गृहस्थी और अन्तोदय योजना से जुड़े लोगों को मई महीने का अनाज वितरण होना है। इसके लिए जारी निर्देशों के अनुपालन में कुछ विलम्ब से बांट रहे कोटेदारों के राशन स्थल पर काफी भीड़ दिखाई पड़ रहा है।न ही कोई नियम,न ही सुरक्षा जैसा कोई ताम झाम दिखलाई पड़ा है। डुमरियागंज के कई स्थानों पर और बांसी सहित अन्य तहसीलों में उमड़ी भीड़ दिखाई दे रही थी।


No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...