Tuesday, 19 May 2020

प्रशासन के डंडों से बचकर बाहर से आए लोग कर रहे उत्पात

बांसी। कोरोना महामारी से सुरक्षित बचकर घर आए हुए कुछ लोग गांवों में उत्पात मचा रहे हैं। तहसील प्रशासन के तरफ से जारी अधिसूचना में प्रवासी स्कूल या घर पर 21 दिन तक क्वारेंटीन रहें बावजूद ये लोग मनमानी पर उतर आए हैं। तहसील के प्रत्येक गांवों में प्रवासियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।कोरोना मुक्त जिला इन्ही के कारण ढाई दर्जन से ऊपर संक्रमितों की संख्या को पार कर चुका है।स्थित है कि गांव सील हो जा रहा है।सारे कायदे इन लोगों पर कोई महत्व नहीं डाल पा रहा है। क्वारेंटाइन की बात जाने दें दिन रात गांवों में छुट्टे सांड की तरह घूम रहे हैं। मिठवल ब्लाक के ग्राम रमवापुर दूबे में इस समय बाहर से आए हुए लोग 10 और 20 की संख्या में ताश और जुआ खेलते नजर आ रहे हैं।पूरा दिन चोरी छिपे चल रहे दुकानों और गांवों में धमाचौकड़ी मचाना शगल बन गया है। इनके कार्यों को घरवालों का भी सहयोग मिल रहा है।ऊपर से खुली मदिरा की दुकानें इनके उत्पात को और बढ़ावा दे रही है।शराब के नशे में टुन्न किसी के मना करते ही गाली गलौज पर उतर जा रहे हैं। यही स्थिति अन्य गांवों की भी है। शासन द्वारा बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है बांसी कोतवाली से दूर होने का फायदा उठा रहे हैं।इस बारे में प्रवासियों के व्यवस्था में लगाए गए ग्राम प्रधान का कहना है कि इन लोगों के कारण गांव को असुरक्षित नहीं कर सकता जल्दी ही थाने को सूचना दूंगा।ये लोग घर में ही रहें


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...