Monday, 25 May 2020

प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले में माइक से बुलाकर बेँच रहे हैं सब्जी व अन्य सामान

सिद्धार्थ नगर। लाक डाउन में जन सुरक्षा को देखते हुए दुकानों के साथ सामूहिक रूप से लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा हुआ है । इसमें सब्जी और अन्य जरूरी सामानों को डोर टु डोर सप्लाई करने की अनुमति दे दी गई है। लाक डाउन शुरू होते ही छोटे मालवाहक साधनों से माइक लगा कर गांव गांव सब्जी,फल आदि वस्तुओं की सप्लाई शुरू हो गई है। इसमें धड़ल्ले से प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले का उपयोग जारी है। उल्लेखनीय है कि प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरणीय क्षति को देखते हुए विगत वर्ष 02 अक्टूबर को पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा चुका है। इसके लिए नगरपालिका क्षेत्र में अधिशाषी अभियंता और ग्रामीण क्षेत्रों में थानाध्यक्ष और सर्किल आफिसर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुबह से ही वाहन लेकर गांव में प्रवेश कर रहे कारोबारी अपने अन्य खाद्यान्न पदार्थों के साथ प्रतिबंधित थैली रखे रहते हैं।बकायदा माइक लगा कर बुलाकर बेंच रहे सामानों को दुकानदार बिना कहे प्लास्टिक के थैले में भरकर दे रहे हैं। पूछने पर धड़ल्ले से उत्तर देते हैं सब लोग लेकर चल रहे हैं प्रतिबंध हट गया है।इतने बड़े स्तर पर किए जा रहे कारोबार पर किसी जिम्मेदार का निगाह न पड़ना उनके जिम्मेदारी को दर्शा रहा है। इसके लिए बकायदा गाइड लाइन जारी किया गया है कि इस्तेमाल और सप्लाई करने वालों पर जुर्माना लाइसेंस निरस्त और सजा का प्रावधान है। जिले के क्षेत्रों में इस बारे में डुमरियागंज नगर पंचायत सबसे ज्यादा उदार है अगर कभी कार्यवाही हुई होगी तो ईओ शिवकुमार सिंह के दिमाग में ही हुई होगी जमीनी स्तर पर दिखलाई नहीं पड़ा है। कार्रवाई के नाम पर लाक डाउन से पहले बांसी शोहरत गढ़ आदि जगहों पर कुछ जुर्माना लगाया गया है परन्तु बाद में सब चलता है के सिद्धांत पर सभी ने आंखें मूंद लीं है। प्लास्टिक प्रतिबंध ने आम जनता को झोले में सामान लेने पर विवश कर दिया था परन्तु जिले में जिम्मेदारों की लापरवाही से पुराने ढर्रे पर लोग लौट रहे हैं। कुछ जानकारों की मानें तो कारोबारियों ने प्रतिबंधित प्लास्टिको का भंडारण कर रखा है ।इन लोगों की लाइन और पकड़ छोटे दुकानदारों को हिम्मत देती है।सारे नियम कायदे साहब लोगों के मर्जी से लागू होते हैं ।स्थिति है कि हर विक्रेता के पास प्लास्टिक के थैले मौजूद है और कूड़े कचरे के ढेर में उपयोग में आ चुके पन्नी की संख्या बढ़ती ही जा रही है । इस बारे में ईओ डुमरियागंज के मोबाइल की घंटी बजती रही फोन नहीं उठाया गया । भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव  ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से प्लास्टिक का विरोधी हूं, इसके लिए विकल्प बन चुका है अगर कोई इस्तेमाल कर रहा है तो सरासर ग़लत कर रहा है, मैं डीएम से बात करके सूचना दे रहा हूं।चोरी छिपे नेपाल से मंगाए जाने वाले पन्नी पर पूर्ण प्रतिबंध लगे।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...