Saturday, 30 May 2020

पुलिस के जवान अपने मोबाइल में आयुष कवच ऐप डाउनलोड करें- पुलिस कप्तान

सिद्धार्थ नगर। उत्तर प्रदेश के आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में जानकारी हेतु “आयुष कवच ऐप” विकसित किया गया है । “आयुष कवच ऐप”(Ayush Kavach App) को अपने मोबाईल में डॉउनलोड करने से कोविड-19 के बारे में सभी आवश्यक जानकारी भी प्राप्त होती है तथा यह ऐप कोरोना वॉयरस के उपचार एवं इसके संक्रमण से बचाव में तथा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है । विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण,समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष,प्रतिसार निरीक्षक,प्रभारी यू0पी0-112,समस्त शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह स्वयं एवं उनके अधीनस्थ कार्यरत समस्त पुलिस अधीकारियों,कार्मचारियों,होमगार्ड्स,पी0आर0डी0,ग्राम-प्रहरी के मोबाईल में “आयुष कवच ऐप” डॉउनलोड कराना सुनिश्चित करें ।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...