Wednesday, 20 May 2020

पुलिस ने जिले में अभियान चलाकर प्रवासी कामगारों को लेकर आ रहे वाहनों को चैकिंग के दौरान किया सीज

सिद्धार्थ नगर विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने थानाक्षेत्र में प्रवासी कामगारों को लेकर आने वाले अनाधिकृत व असुरक्षित वाहनों जो प्रवासी मजदूरों से ज्यादा किराया वसूलते है, को चिन्हित करने एवं उनके विरूद्ध कठोरतम् कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित वापस लाने हेतु रेलगाड़ियों/बसों का प्रबन्ध किया गया है, तथा प्रवासी कामगारों से सरकार द्वारा प्रबन्ध किये गये साधनों से ही सुरक्षित ढंग से घर वापसी हेतु धैर्य रखने व अनुपालन हेतु अनुरोध किया गया है। शासन की मंशा के विपरीत असुरक्षित वाहन चालकों द्वारा असुरक्षित ढंग से एवं अनाधिकृत वाहनों से कामगारों को घर वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे मार्ग में दुर्घटना आदि संभावना भी बढ़ी है, जिस पर प्रभावी नियंत्रण करते हुए जनपदीय पुलिस बल द्वारा चैकिंग के दौरान पाए जाने वाले अनाधिकृत एवं असुरक्षित वाहनों जिसमें सोशल डिस्टेसिंग, अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सीज किया गया है । अब तक जनपद


सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अनाधिकृत एवं असुरक्षित वाहनों एवं वाहन चालकों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कुल 09 अभियोग पंजीकृत कर कुल 49 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये, 13 ट्रकों, 10 डी0सी0एम0, 04 टाटा-407, 10 पिकप, 17 टाटा मैजिक, 32 टैम्पू एवं अन्य 59 वाहन सहित कुल 145 वाहनों का चालान कर कुल 4,24,700/- रूपये समन शुल्क वसूल किये गये तथा 31 ट्रक, 10 डी0सी0एम0, 01 टाटा-407, 06 मैजिक, 03 टैम्पू, 07 पिकप तथा 13 अन्य वाहनों सहित कुल 71 वाहनों को सीज करके आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


No comments:

बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है शिक्षक - उमा अग्रवाल

* कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने उपस्थित लोगों का दिल जीता। सरताज आलम  शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। मनमोहक कार्यक्रम में बच्चों ने उपस्थित लो...