Sunday, 3 May 2020

राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन ने ग्रामीण क्षेत्रों में बांटा मास्क व सैनिटाइजर, ग्रामीणों से आरोग्य सेतु डाउनलोड करने की अपील

शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर। राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के संयोजक वकार खान के निर्देश पर आज शिवपति महाविद्यालय छात्र नेता
मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी के द्वारा निशुल्क पूर्णतया सेन्टाइज कर निर्मित किये गए मास्क, सैनिटाइजर को शोहरतगढ़ अंतर्गत ग्राम तुलसियापुर, सिसवा चौराहा, इमिलिया, खैरहानियां, झरूआ,गड़ाकुल आदि ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों में, किसान भाइयों व जरूरतमंद व्यक्तियों में वितरण किया गया।
कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना  वायरस के प्रति जागरूक किया।मास्क सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करने के लिए बताया,सीएम-पीएम केयर फंड में दान देने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया, लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करने की अपील की।
ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझें, वह भी अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें, दूसरे लोगों को भी इंस्टॉल कराएं।कोरोना वायरस से जंग लड़ने में काफी मददगार ऐप्प है।
झरुआ ग्राम के राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन कार्यकर्ता व कोटेदार धर्मेंद् जायसवाल को भी मास्क उपलब्ध कराया गया जिससे जरूरतमन्द लोगों के बीच मास्क वितरण हो सके।
प्राथमिकता के आधार पर वितरित किये जाने का कार्य जारी है।
शिवपति महाविद्यालय छात्र नेता शहजाद सिद्दीकी ने सयोंजक वक़ार मोइज़ खान का आभार जताया ,जिनकी पहल से कोरोना संकटकाल में लोगों की मदद हो रही है।
मास्क वितरण के दौरान छात्र नेता मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी,आशीष गुप्ता, दुर्गेश शुक्ला, धर्मेंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...