Tuesday, 19 May 2020

 सामाजिक संस्था वीर अब्दुल हमीद एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रही है

 


रामपुर। आज हमारा देश कोरोना नामक खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है इस बीमारी से विश्व भर में लोग सहमे हुए हैं तेज गति से संक्रमित हो रहे हैं और मासूम लोगों की जानें भी जा रही है प्रशासन चिकित्सक सफाई कर्मचारी और कोरोना योद्धा है वह इस संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह कोशिश कर रहे हैं इस लॉक डाउन की स्थिति में रामपुर जिला प्रशासन जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री पहुंचा रही है वही जिले की सामाजिक संस्थाएं संगठन समाजसेवी अपने स्तर पर जरूरतमंदों को खाद पदार्थ और सूखा राशन पहुंचा कर मदद कर रही है उसी क्रम में सामाजिक संस्था वीर अब्दुल हमीद एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी पंजी. रामपुर के सचिव अफसर अली जी और सदस्यों के द्वारा जरूरतमंदों को पिछले लॉक डाउन के पहले चरण से लेकर अब तक जरूरतमंदों को चिन्हित कर खाद्य पदार्थ सूखा राशन किट वितरित कर रहे हैं इस राशन इस राशन किट में आटा चावल चीनी तेल दाल मसाले चाय आदि चीजें हैं ! संस्था के कार्य को देखते हुए समाज के सक्षम लोग संस्था की आर्थिक मदद को भी आगे आ रहे हैं जिसमें डॉ आजाद इदरीसी ,कालिया इंडस्ट्रीज मुख्य रूप से हैं! संस्था द्वारा यह अभियान अध्यक्ष मो. उमर जी के नेतृत्व में चल रहा है इस अभियान में सहयोगी सदस्य मो. नासिर, नेहा खान, सुनीत कुमार ,गजाला खान, अध्यापिका साजिया बी ,सदाकत हुसैन, आजाद कमाल आदि लोग है!


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...