Tuesday, 26 May 2020

सारे नियम कायदे को ताक पर रखकर खुल रही दुकानें, पुलिस कर रही दोहरा व्यवहार

बांसी । लोक डाउन 0.4 में मिले कुछ छूट का फायदा उठा कर कार्य किया जा रहा है। गांवों की बात जाने दें जहां पर हाट स्पाट घोषित कर दिया गया है वहां पर भी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।इस बीच में पुलिस का दोहरा व्यवहार भी लोगों को अखर रहा है। तहसील क्षेत्र कोरोना वायरस के पाजटिव मरीजों से अछूता नहीं रह गया है ।इस बीच में दूसरे प्रांतों से घर आने वाले मजदूरों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है।जन जरूरतों को देखते हुए दुकानदारों को शर्तों के साथ दुकान खोलने की अनुमति दे दी गई है । इसमें अलग अलग दुकानों के लिए समय सारणी भी घोषित किया गया है। इसके साथ ही चाय समोसा,चाट के दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।खोले गए दुकानों को बचाव एवं सुरक्षा के लिए ऐतिहातन कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। इस बीच में इशारा पाते ही तमाम दुकानदार सारे सुरक्षा नियमों को धता बताते हुए दुकान खोल लिए हैं। ज्यादातर दुकानदार ने तो गलव्स लगाए हैं न ही मास्क लगाएं है। दुकान के आगे गोला खींचने में भी कोई जिम्मेदारी नहीं ली है। भीड़ पहले की तरह चल रही है। मिठाई की दुकान पर सप्लाई का जो निर्देश मिला उसके पीछे समोसा चाय की दुकान धड़ल्ले से चल रही है।इस बीच में पुलिस को जानकारी होते हुए भी किसी किसी को कार्रवाई का भय दिखा कर डरा दिया जा रहा है और किसी के तरफ नजर उठा कर देख भी नहीं रहे हैं। तहसील क्षेत्र के लगभग सभी चाय समोसे के दुकानों पर कारोबार शुरू हो चुका है। मिठवल,पथरा बाजार,गौरा पचपेड़वा,जिगनिहवा, सकारपार आदि हाट स्पाट घोषित क्षेत्र में नियमों की अवहेलना हो रहा है। इस बारे में एसडीएम बांसी ने कहा कि लोगों के सुरक्षा के लिए नियम बनाए जाते हैं अगर कोई ग़लत कर रहा है तो कार्यवाही होगी।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...