Thursday, 21 May 2020

सम्मानित आचार्यगण, प्रधानाचार्यगण/शिक्षकगण समस्त जनपद-उत्तर प्रदेश से शिक्षाविद, प्रधानाचार्य बृजेश कुमार पाण्डेय ने की अपील

सम्मानित संस्कृत शिक्षक बन्धुवों! "उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षक संघ" हम संस्कृत शिक्षकों के अधिकारों तथा देव वाणी संस्कृत के संरक्षण संवर्धन हेतु एक शसक्त प्रदेश व्यापी संघ है। जैसा कि मेरे द्वारा पूर्व में ही इस ग्रुप में संघ के उद्देश्य आदि के विषय में आप सबको अवगत करा दिया गया है। प्रथमतः प्रत्येक जनपदों में जनपद जिला इकाई का गठन ही इस संगठन की नींव है। आप सबको जानकर प्रसन्नता भी होगी कि पश्चिम के कुछ जनपदों में यह कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है इसी के समानांतर पूर्वांचल में भी कार्य चल ही रहा था कि लॉक डाउन के कारण प्रत्यक्ष परिचय का कार्यक्रम नहीं हो पाया परन्तु यह तय हुआ कि जनपदों में व्हाट्स ऐप ग्रुप में जनपद के सभी सम्मानित शिक्षकों को जोड़कर सदस्यता दिलाई जाय। अतः आप सभी से अनुरोध है कि अपने जनपद के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़े हुए सम्मानित प्राचार्य गण तथा आचार्य गण अपना परिचय मोबाइल नम्बर सहित देने का कष्ट करें और इस शसक्त संगठन के निर्माण में अपनी सहभागिता प्रदान करें। लॉक डाउन के कारण अभी सदस्यता रसीद अप्राप्त है। सदस्यता रसीद प्राप्त होने के उपरांत सदस्यता शुल्क एकत्र किया जाएगा, तदुपरांत जनपद पदाधिकारियों के चयन आदि की कार्यवाही भी सम्पन्न कराई जाएगी जो एक रजिस्टर्ड संस्था के रूप में कार्य करेगी जिसका पंजीकरण संख्या 578/2017-2018 पत्रावली संख्या K53906 दिनांक 5 जुलाई 2017 को रजिस्टर्ड है जिसका प्रमाण पत्र क्रमांक 001956 है जो प्रादेशिक संस्कृत विद्यालय शिक्षक कल्याण समिति 77 गायत्री नगर बगदौघी बांगर मंधना कानपुर नगर के नाम से रजिस्टर्ड है जिसकी वैधता 4 जुलाई 2022 तक विधि मान्य है जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षक संघ कार्य करेगा उक्त आशय की जानकारी शिक्षाविद एवं प्रधानाचार्य बृजेश कुमार पाण्डेय पूज्य श्री वीरा बाबा राम दुलारे शुक्ल नेताजी सुभाष चंद्र बोस संस्कृत माध्यमिक विद्यालय नेहरू पार्क संतकबीरनगर ने दि है तथा पूरे प्रदेश के संस्कृत शिक्षक बंधुओं से आग्रह भी किया है कि समस्त सम्मानित शिक्षक बंधु संस्कृत विद्यालयों व संस्कृत शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक बैनर के तले अपनी आवाज बुलंद करने की आवश्यकता है क्योंकि इस तरह का आज तक कोई संगठन नहीं बना जो संस्कृत विद्यालयों/शिक्षकों की समस्याओं का समय बद्ध तरीके से नियमानुसार कठिनाइयों को दूर करने के लिए तत्पर व प्रयासरत हो इस समय की आवश्यकता है कि सभी विद्वत जन उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षक संघ के बैनर के तले एक होकर अपनी एकजुटता का परिचय दें तथा संगठन/सदस्यता में जुड़ने के लिए हमारे व्यक्तिगत व्हाट्सएप नंबर 98 38 51 53 60 पर अपना नाम पद जिस पद पर कार्यरत हो विद्यालय का नाम जनपद का नाम भेजने की कृपा करें और आप के संपर्क में जितने भी लोग हैं उनका नाम पदनाम विद्यालय का नाम जनपद का नाम तथा मोबाइल नंबर एक लिस्ट बनाकर हमारे व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं जिससे उन शिक्षक बंधुओं से संपर्क किया जा सके इसी निवेदन के साथ आपका अपना शुभाकांक्षी बृजेश कुमार पाण्डेय संघे शक्ति युगे युगे, जयतु संस्कृतम् , जयतु भारतम्


No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...