Saturday, 9 May 2020

संघ ने शुरू किया आन लाइन स्वामी विवेकानंद प्रश्नोत्तरी

सिद्धार्थ नगर। गोरक्ष प्रांत के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने प्रांत के विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अहवाहित किया है जिससे उनके मानसिक विकास के क्रम में महापुरुषों के प्रति उनका बौद्धिक विकास हो सके इसमें स्वामी विवेकानन्द जी का जीवन हमेशा से युवाओ के लिये आकर्षण का केंद्र रहा है एवं भारतमाता के लिये कुछ करने की प्रेरणा देता रहा है।
संघ ने भी हमेशा से विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से एवं स्वामी विवेकानन्द शिला स्मारक,कन्याकुमारी का निर्माण कर तथा शताब्दी एवं सार्धशती मनाकर उनके विचारो को आगे बढाने का काम किया है।उसी क्रम मे बौद्धिक शिक्षण विभाग द्वारा महाविद्यालयीन विद्यार्थियो हेतु ऑनलाइन स्वामी विवेकानन्द प्रश्नोत्तरी का आयोजन दि0 11 मई 2020 दिन सोमवार को प्रात:9 बजे  से रात्रि 9 बजे तक किया जा रहा है।इसमे इस वर्ष कक्षा 12 की परीक्षा दिये हुए विद्यार्थियो से  लेकर,स्नातक,स्नातकोत्तर,विधि,अभियान्त्रिकी,तकनीकी,प्रबंधन व मेडिकल आदि के विद्यार्थी  भाग ले सकते है।उनका जीवन हमारे लिये निरंतर प्रेरणा का स्रोत है इसलिये प्रेरणा एवं जागरुकता के लिये इस प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा है।प्रश्नोतरी मे भाग लेने के लिये एक गूगल का लिंक आप को 11 मई को प्रात: बजे भेजा जायेगा,उस लिंक को खोलेंगे तो फ़ार्म आयेगा,फ़ार्म मे अपना नाम,मो0न0भरकर आगे बढेंगे तो कक्षा,जिला, का चयन करके खण्ड भरना है,तुरंत स्वामी विवेकानन्द पर बहुविकल्पीय प्रश्नावली शुरु हो जायेगी।4 विकल्पो मे से 1 विकल्प को आपको ‌✅ टिक करना है।सभी प्रश्नो को ✅ टिक करके सबमिट कर देना है।ज्ञातव्य है कि उनके जीवन पर पुस्तको का पीडीएफ आपको भेजा जा चुका है लेकिन उनको पुन: भेजा जा रहा है।इस बारे में बांसी जिले के शारीरिक शिक्षण प्रमुख राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि संघ बिना रुके निरन्तर लक्ष्य की ओर अग्रसर होने वाला संगठन है यहां विविधता को संजोए अनेक कार्यक्रम चलते रहते हैं। डुमरियागंज के खंड कार्यवाह वेद प्रकाश पांडेय जी ने विद्यार्थियों से प्रतिभागी बनने का आह्वान किया।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...