Saturday, 30 May 2020

सत्यम सेवा समिति द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया

 


आगरा। कोरोना महामारी में हर कोई योद्धा है। सब अपनी जिम्‍मेदारी अच्‍छे से निभा रहे हैं, तो ऐसे लोग भी हैं जो निस्वार्थ भाव से सेवा में लगे हुए हैं। सत्यम सेवा समिति द्वारा व विशाल ट्रेडिंग कम्पनी की सहायता से पुरषोत्तम नगर दयालबाग़ आगरा कार्यालय पर डॉ0 अंकित मिश्रा द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में आज 95+ लोगों को देखने में कामयाब हुए । जिसमें मेडिकल चेक अप ,उपचार व दवाईयां निशुल्क वितरित की गयीं । साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। दयालबाग़ मंडल अध्यक्ष भरत शर्मा व वार्ड 26 पार्षद अमित दिवाकर द्वारा डॉ0 अंकित मिश्रा का माला पहनाकर स्वागत किया गया । डॉ0 मिश्रा द्वारा 30 कोविड -19 के मरीजों को ठीक करने उपरांत 20 दिन बाद कोरांटाइन से निकले हैं । जिन्होंने बाहर आते ही वापस से कार्य शुरू किया ।। वहीँ विशाल शर्मा ने कैंप द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंद को राशन व निशुल्क मेडिकल सेवाएं देना सबसे उत्तम कर्म है। जिसे कैंप बखूबी अंजाम दे रहा है। कार्यक्रम को समय देने व सफल बनाने के ने लिए भरत,अमित दिवाकर, जीवन, विशाल शर्मा, विवेक प्रताप, अनिल वर्मा, श्रेय गोड ,भोला शंकर, दौलत निषाद,समीर अब्बास,अमित दिवाकर ,वीरू मोर्या आदि का धन्यवाद ।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...