Saturday, 2 May 2020

सेवा भाव से क्षेत्र में फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ सहयोग में सक्रिय जिला शारीरिक प्रमुख

डुमरियागंज। कोरोना महामारी से विश्व आतंकित है । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवक मनुष्यों में कोई भेद नहीं करते हैं ऐसे आपात काल में तो बिल्कुल नहीं करते हैं।जो प्रभावित हैं  जिसको आवश्यकता है उन सब की सेवा अपनी शक्ति के अनुसार करें। और यह सेवा कोई स्पर्धा नहीं है। सबको साथ लेकर सबके साथ रह कर काम करना है। सामूहिकता से काम करना है ।अपनत्व की भावना स्नेह और प्रेम यह अपने व्यवहार में दिखना चाहिए। उपरोक्त बातें  डुमरियागंज ब्लॉक के बेवा चौराहा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर प्रमुख कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख राज कुमार अग्रहरि ने कहा। वर्तमान समस्या से पीड़ित समाज के परेशान लोगों के सेवा के लिए निरंतर कार्य करते हुए डुमरियागंज ब्लॉक में संपर्क करने के दौरान अजय कुमार अग्रहरि बयारा शिव कुमार सोनी डुमरियागंज राकेश दुबे जी खोरिया रघुवीर सिंह  अमरेंद्र सिंह जी आदि अनेक स्वयंसेवकों से सेवा कार्य में लगने का आग्रह किया ।इसके साथ ही भारत भारी स्थित श्री राम जानकी हनुमान मंदिर के महंत से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा पीने का आग्रह भी किया। और बताया कि अथक परिश्रम से डुमरियागंज विधानसभा के सभी न्याय पंचायतों में संघ के स्वयंसेवक स्वयं की प्रेरणा योजना से समाज सेवा में लग चुके हैं और कार्य कर रहे हैं।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...