आगरा। मानव सेवा संस्थान आगरा की ओर से उपलब्ध कराई गई राशन सामग्री को जिला क्षय रोग अधिकारी डा.यूबी सिंह व उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा.योगेश्वर दयाल ने टीबी मरीजों को बांटा। कोरोना वॉयरस की वजह से लॉक डाउन में राशन मिलने से क्षय रोगी खुश हो गए।
कोरोना वॉयरस की वजह से लॉक डाउन में लोग घरों में कैद है। जनपद में क्षय रोगियों को घरों से खासकर नहीं निकलने के निर्देश हैं। ऐसे में उन्हें घर-घर राशन दिए जाने की तैयारी है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.यूबी सिंह के प्रयासों से जनपद के क्षय रोगियों को मानव सेवा संस्थान आगरा ने टीबी रोगियों को घर -घर जाकर राशन देने को कदम उठाएं।
जनपद में क्षय रोगियों की संख्या प्रदेश में सबसे अधिक है। टीबी रोगियों की प्रतिरोधक क्षमता अन्य किसी बीमारी के सापेक्ष कम होती है, इस कारण टीबी/क्षय रोगियों में कोविड-19 कोरोना जैसी अन्य बिमारियों के फैलने की प्रबल संभावना होती है। इसको ध्यान में रखते हुए जनपद में कार्यरत स्वंय सेवी संस्थाओं को क्षय रोगियों को सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है। जिसमें कुछ संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आयी हैं। जिनमे मानव सेवा संस्थान के कर्मचारी क्षय रोगियों को घर घर जाकर राशन का वितरण शुरू करा दिया। गुरुवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डा.यूबी सिंह व उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा.योगेश्वर दयाल ने मरीजों को राशन दिया।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Thursday, 7 May 2020
टीबी मरीजों को राशन की सामग्री का वितरण किया
बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है शिक्षक - उमा अग्रवाल
* कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने उपस्थित लोगों का दिल जीता। सरताज आलम शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। मनमोहक कार्यक्रम में बच्चों ने उपस्थित लो...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment