Monday, 4 May 2020

योद्धाओं के कुशल संचालन से आगे नहीं बढ़ पाया कोरोना

बांसी । जिले में कोरोना परास्त है, बांसी कोतवाली और तहसील क्षेत्र में योद्धा दिन रात सीमाओं के बार्डर से लेकर गली कूंचे तक पर अपनी एक्सरे करने वाली निगाह गड़ाए हुए हैं। लाक डाउन में अपनी समस्याओं से जूझ रहे आम नागरिकों को सहायता देना हो या अप्रवासियों को क्वारेंटाइन में भेजने की जटिल प्रकृया हर जगह फ्रंट पर ही दिखलाई पड़ा। शाशन के तरफ से एसडीएम बांसी शिवमूर्ति सिंह अपने कुशल संचालन से वाहवाही का केन्द्र बने जहां कोटा से आए सैकड़ों छात्रों को क्वारेंटाइन करा के सुरक्षित घर तक पहुंचाया । पूर्ति विभाग में सख्त रवैया अपनाकर पात्रों तक उनके हक का अनाज वितरण करवाया तो कम्नुयटी किचन के माध्यम से असहायों को भोजन भी कराया। नगर पालिका से लेकर दूर ग्रामीण अंचल में सफाई कर्मी मुस्तैद नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ प्रशासन से कोतवाल शैलेश कुमार सिंह, सीओ राजेश कुमार और एस आई रविकांत मणि त्रिपाठी ,अपने कुशल निर्देशन से जिले में अलग छाप छोड़ते दिखलाई पड़ रहे हैं। लाक डाउन में नियम तोड़ते फर्राटा भर रहे बाइक चालक हो या फिर बिना इजाजत सड़कों पर निकले चार पहिया वाहन हो इनके निगाहों से बच नहीं पाए। शांति भंग कर रहे कुछ लोगों को सीधे कोर्ट में खड़ा कर दिए। सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने में कोतवाली आगे दिखलाई पड़ी। गरीबों को भोजन के साथ नगदी की भी व्यवस्था कराई गई। सबसे बड़ी बात बाहरियों को घर में छिपे होने की थी जिसमें अपने सीक्रेसी के द्वारा पता लगा कर क्वारेंटाइन में दाखिल करवाना था जिसमें वाहवाही लूटी । अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों को जेल प्रमुख लक्ष्य रहा जिसमें सीओ राजेश कुमार और एस आई रविकांत मणि त्रिपाठी जैसे अनुभवी अधिकारियों का साथ सोने पर सुहागा की तरह काम किया। इस बीच में अवैध शराब की भट्ठियां तोड़ने के साथ बरामदगी भी किया गया। पुलिस की सायरन लोगों का विश्वास बढाता रहा। कोतवाली क्षेत्र के कई जगहों पर पीस कमेटी की बैठक कर धार्मिक लोगों को घर में सीमित किया। बिना रुके भूंखे प्यासे रहकर इन योद्धाओं ने तहसील और कोतवाली क्षेत्र को भयानक आपदा से जो बचाया क्षेत्र वासी बहुत समय तक इनके आभारी रहेंगे।


No comments:

आदिशक्ति मां दुर्गा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें - मणेन्द्र मिश्रा 'मशाल'

* कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय रहें मौजूद। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। फलाहार कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्...