Monday, 4 May 2020

यू0पी0-112 के पी0आर0वी0 कर्मियों ने किया सराहनीय कार्य

सिद्धार्थ नगर। रविवार को समय 14:58 बजे पी0आर0वी0 1506 बेस स्टेशन उसका बाजार पर नियुक्त कर्मचारी मुख्य आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद गौड़, आरक्षी दीपक मौर्य, व होमगार्ड चालक सन्तोष कुमार पाण्डेय को इवेन्ट.नं0-1300 पर कालर  हेमचन्द्र सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक महिला ट्रेन के सामने आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है । इस सूचना पर पी0आर0वी0 द्वारा मात्र 04 मिनट के अन्दर मौके पर पहुंचकर महिला को समझा-बुझाकर रेलवे लाइन पटरी से दूर लाया गया । कुछ समय पश्चात थाना उसका बाजार से महिला आरक्षी के आने पर उनके सहयोग से पीड़िता को पीआरवी द्वारा थाना उसका बाजार के महिला डेस्क इन्चार्ज मीना तिवारी के सुपुर्द किया गया । घटना-स्थल पर मौजूद जनमानस द्वारा पी0आर0वी0 कर्मियों के इस अभूतपूर्व कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...