Wednesday, 10 June 2020

11 वर्ष पुराने घर के बंटवारे व जमीन के विवाद को समझौते के आधार पर त्रिलोकपुर पुलिस ने कराया निस्तारण

 डुमरियागंज। विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा दिए गए निर्देश कि गांव का झगड़ा गांव में सुलझाएं कोर्ट कचहरी हम क्यूं जाएं के क्रम में श्री महेंद्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में थानाक्षेत्र त्रिलोकपुर के ग्राम खरैली के निवासी रामपाल चौधरी पुत्र मुनीराम चौधरी तथा शिवपूजन चौधरी पुत्र मुनीराम चौधरी जिनके मध्य करीब 11 वर्षों से रोड के किनारे की जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद था । जिसमें पूर्व में कई बार पंचायत हो चुकी थी । उक्त विवाद के संबंध में थाने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रार्थना-पत्र दिया गया था । जिस पर श्री रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए खुद मौके पर पहुंचकर गांव के संभ्रांत व्यक्तियो/ पुलिस मित्रों के सहयोग से दोनों पक्षों को सूझबूझ के साथ समझाया-बुझाया व बंटवारा कराया गया । जिस पर दोनों पक्ष राजी हो गए तथा 11 वर्षों से चल रहे बंटवारे के विवाद का निस्तारण हुआ ।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...