Saturday, 13 June 2020

अफवाह फैली तो तंबाकू गुटखा की कालाबाजारी शुरु , प्रशासन निष्कृय

अन लॉकडाउन 01 लागू होने के बाद एक अफवाह के कारण बृहस्पतिवार शुबह से पान मसाला की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने कोरोना तक की परवाह नहीं की और बिना मास्क के दुकानों पर उमड़ पड़े। बेचने वालों ने भी इसका भर पूर फायदा उठाया। कुछ देर बाद ही गुटखा दो से तीन गुना दामों पर बिका और फिर महज 4 घंटे में कारोबारियों ने इसके खत्म होने की घोषणा भी कर दी, लेकिन हकीकत ये थी कि इसकी जमकर कालाबाजारी हुई। गोदामों व दुकानों से हटाकर बड़ी मात्रा में माल को दूसरी जगहों पर भेज दिया गया। इस दौरान ना तो पुलिस कहीं नजर आई और ना ही प्रशासन ने कोई कार्रवाई की। तहसील क्षेत्र में करीब पूरे दिन तक यह खेल चलता रहा। पांच-छह छोटे कारोबारियों से बात की तो उनका कहना था कि वे क्या करें। बड़े व्यापारी ज्यादा रूपये ले रहे हैं तो हमें भी लेना पडेगा।इसमेंं थाेक विक्रेताओं ने जमकर कालाबाजारी काे अंजाम दिया। शिकायताें के बाद भी प्रशासन की उदासीनता के चलते तंबाकू व पान मसाला के थोक विक्रेता दुगने दामाें पर इन्हें बेच रहे हैं ।स्थिति है कि 03 और पांच रुपए में मिलने वाला गुटखा 06से लेकर 10 रुपए में बिक रहा है। मिठवल प्रतिनिधि के अनुसार मिठवल क्षेत्र में गौरा पचपेड़वा ,डिडई,महोखवा आदि स्थानों पर कालाबाजारी करने वालों ने गुटके को सुरक्षित रख लिया है । प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही ना होने से कालाबाजारी करने वालों के हौसले बुलंद है।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...