Sunday, 28 June 2020

बेलगाम आटो चालक वसूल रहे हैं मनमाना किराया, जिम्मेदार खामोश

 डुमरियागंज। अनलाक डाउन में थोड़ा छूट क्या मिला आटो चालकों की दबंगई शुरू हो गई है। मनमाने तरीके से यात्रियों को बैठा कर इच्छानुसार भाड़ा वसूल रहे हैं और जिम्मेदार खामोश होकर बैठे हैं। डुमरियागंज से चलने वाले सरकारी बसों का टोटा हमेशा से है। इस बीच में महामारी के कारण लाक डाउन शुरू हो गया था।बाद में कुछ रियायत मिला तो पुराना ढर्रा फिर शुरू हो गया है ।एक आटो में 15 से लेकर 17 लोगों को भर कर जाते आराम से देखा जा रहा है।उस पर मनमाना भाड़ा भी वसूल रहे हैं। डुमरियागंज से बांसी ,बस्ती,इटवा,सिंगारजोत,बढनीचाफा ,धोबहा आदि मार्गों पर इनकी दबंगई जारी है । हर मार्ग को कुछ दबंगों ने कब्जा जमा रखा है ।बांसी डुमरियागंज मार्ग पर बैठे दो दबंग आटो जाने का लाइन देते हैं बदले में प्रति आटो से 30 से लेकर 50 रुपए वसूल लेते हैं । आश्चर्य है कि खुलेआम दबंगई पर किसी की निगाह नहीं पड़ रहा है।इसी तरह अन्य मार्गों पर इन्ही की तूती बोल रही है ।आटो चालक जो रकम दबंगों को देते हैं उससे बढ़कर निरीह यात्रियों से वसूल ले रहे हैं। बिना किसी सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिग के चल रहे इन आटो चालकों को किसी बात का खौफ नहीं है ।शादी विवाह के सीजन में सीमित संख्या में ही लोग जाते रहते हैं जिनका अनुचित फायदा ये लोग उठा रहे हैं। इस बारे में एसडीएम डुमरियागंज ने कहा कि मैं इंस्पेक्टर डुमरियागंज से कह रहा हुं।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...