Saturday, 20 June 2020

चीन के विस्तार वादी नीतियों के विरुद्ध भारत अडिग- राम अशीष पाठक

डुमरियागंज । मित्र संघ के राष्ट्रीय महासचिव राम अशीष पाठक ने चीन के विस्तार वादी नीतियों की जबरदस्त आलोचना करते हुए उसे धोखेबाज बताया और कहा कि पीठ में छूरा घोंपने का ही उसका इतिहास रहा है । शनिवार को एक वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि चीन याद रखें कि यह 1962 वाला भारत नहीं है।देश बहुत मजबूत हाथों में है । उसके धोखे का बदला लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि चीन एशिया में जिस तरह अपनी कारगुजारियां कर रहा है उससे हांगकांग, ताइवान, मलेशिया सिंगापुर वियतनाम म्यांमार जापान जैसे देशों से उसका विवाद चल रहा है ।उसके विस्तार वादी नीतियों के विरुद्ध भारत अडिग है ।तिब्बत को उसने सेना के बल पर कब्जा किया फिर शांत पहाड़ी राज्य का दोहन कर रहा है । अपने नकली सामानों के बल पर बाजार के एक बड़े हिस्से पर कब्जा जमा चुके नापाक देश को उसके सामानों का बहिष्कार करके भारतीय उसको जवाब देंगे। चीन की पैतरेबाजी को पूरी दुनिया देख रही है ।वुहान के प्रयोगशाला में कोविड 19 के विषाणु को तैयार करने के बाद उसे फैला कर सारे दुनिया में तहलका मचा दिया है। इसी महामारी में जब दुनिया अपने लोगों को बचाने में लगी है वो अपने सीमाओं के विस्तार में लगा है ।हिंद महासागर,प्रशांत महासागर , चीनी सागर जैसे कई महत्वपूर्ण जगहों को वो केवल अपना समझ रहा है जिससे हमेशा कई देशों से टकराव की नौबत बनी हुई है।अब चीन के विनाश की पटकथा लिखी जा चुकी है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...