Saturday, 13 June 2020

एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार वृद्ध की घटनास्थल पर हुई मौत

 


पथरा बाजार। थाना अंतर्गत सेहरी बुजुर्ग चौराहे के पश्चिम ऑन रोड पर हुई एक्सीडेंट में एक वृद्ध की मृत्यु हो गई । सूचना पर पुलिस पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया। दोपहर 3:00 बजे के करीब हसन रजा मोटरसाइकिल से अपने घर जाने के लिए जैसे मुड़े पीछे से आ रहा पिक अप उन्हें रौंद दिया । वहीं दूसरा युवक जो पिकअप के पीछे आ रहा था टकराकर घायल हो गया । घायल युवक पथरा थाना क्षेत्र के ग्राम खोरिया रघुबीर सिंह का निवासी है। पिकअप सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल युवक की मोटरसाइकिल अपने कब्जे में ले लिया। इस बारे में पथरा थाना अध्यक्ष महेंद्र चौहान का कहना है कि जल्द ही पिकअप सवार को पकड़ लिया जाएगा


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...