Tuesday, 23 June 2020

एसडीएम का चला चाबुक , चेतावनी और शपथ का बैनर न लगाने पर हुई कार्रवाई

डुमरियागंज। तहसील डुमरियागंज अंतर्गत चेतावनी एवं शपथ का बैनर नहीं लगाए जाने पर तथा उसका पालन नहीं किए जाने के कारण सिलोखरा चौराहे थाना भवानीगंज पर स्थित दुकान को बंद करा दिया गया है क्योंकि उनके द्वारा ना तो दुकान के सामने गोला लगाया गया, न ही बैनर लगाया गया, न ही डस्टबिन रखी गई और न ही हाथ धोने की या सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई इसलिए दुकान को बंद करते हुए जुर्माना लगाने का आदेश किया गया और तहसील डुमरियागंज अंतर्गत सभी दुकानदारों को आदेशित किया गया कि यदि दुकानदार बड़ा बैनर नहीं लगाएगा और उसमें लिखे निर्देशों का पालन नहीं करेगा तो जुर्माना के साथ विधिक कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...