Wednesday, 3 June 2020

ग्रामीण सड़कों को रौंद रहे है मिट्टी से लदे ट्रैक्टर ट्राली

 डुमरियागंज। गांवो को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए बनाई गई सड़कें इस समय खनन माफियाओं के अवैध कमाई की भेंट चढ़ रही हैं। करोड़ों की लागत से बधाई गई सड़कों पर दिन रात मिट्टी के कारोबारी दर्जनों की संख्या में मिट्टी से लदी ट्राली दौडा रहे है। निजी कृषि कार्य के लिए लाए गए ट्रेक्टर ट्राली को शो रूम से निकलते ही व्यापार में लगा देने का प्रचलन बहुत पहले से चला आ रहा है। बकायदा लोडर और जेसीबी के पीछे लगा कर कमाई कर रहे इन लोगों से कौन सा निजी कार्य किया जा रहा है पूछने के लिए कोई मौजूद नहीं है। गांवो के सड़कों पर तेज रफ्तार लेकर चल रहे अप्रशिक्षित ड्राइवरों के कारण पूरे दिन धूल गुबार उड़ते रहते हैं। लगातार चलने से बनाई गई सड़क भी टूट जा रही है। अपने लाइन के साथ राजनैतिक पकड़ ,इन कारोबारियों का हौसला बुलंद किए हुए हैं।कभी कभी पूरी रात चल रहे इन पर किसी जिम्मेदार का निगाह नहीं पड़ रहा है।कृषि कार्यों का फायदा खनन माफिया के साथ कारोबारी उठा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बस्ती जिले से कई दर्जन ट्रैक्टर ट्राली इस समय क्षेत्र में पहुंच चुकी हैं। सरकारी राजस्व बढ़ाने के लिए लगाए गए जिम्मेदार पूरे समय अपना राजस्व बढ़ाने में लगे हुए हैं।कई कारोबारियों ने बताया कि लाइन ले ली गई है। अपने रुपयों के बल पर सत्ता और स्थानीय सत्ताधीश तक पहुंच बना चुके इन लोगों का कहना है कि मुफ्त में नहीं चल रहे हैं ।राजस्व निरीक्षक जैसा भारी भरकम पद भी इनका निरीक्षण नहीं कर पा रहा है।क्षेत्र में लगभग सभी जगह ग्रामीण सड़कों की दुर्दशा जारी है।इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अभियंता मेहंदी हसन से पूछने पर कि सर ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने के लिए बनाई गई करोड़ों की सड़कों को खनन करने वाले कारोबारी तोड़ रहे हैं तो उनका कहना है कि आप एक्शिएन बांसी लोक निर्माण विभाग को लिखकर दीजिए।फिर कार्रवाई कराई जाएगी।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...