Friday, 5 June 2020

हेड पेशी,अपराध मुंशी व जाँच मुंशी,आदि के साथ कप्तान ने गोष्ठी कर लिया विवरण

सिद्धार्थ नगर। विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित सभाकक्ष में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, दिलीप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर व सदर सर्किल में तैनात हेड पेशी,अपराध मुंशी व जाँच मुंशी,आदि के साथ गोष्ठी का आयोजन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये । महोदय द्वारा निम्न बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । लम्बित प्रारंभिक जांच का विवरण । 14(1), 14(2), विभागीय कार्यवाही का विवरण । लम्बित शिकायती प्रार्थना-पत्रों का विवरण । सर्किल के समस्त थानों पर विवेचनाओं का थानावार विवरण । अनावरण हेतु शेष लम्बित अभियोगों का विवरण । 06 माह से अधिक अवधि से लम्बित अभियोगों का विवरण । धोखाधड़ी (419,420 भादवि0) और आईटी एक्ट के लम्बित अभियोगों का विवरण । फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी का विवरण ईओडब्ल्यू,सीबीसीआईडी,भ्रष्टाचार संगठन एवं अन्य इकाइयों में प्रचलित अभियोगों की वर्तमान स्थिति का विवरण ।यूपी काप, 1090, ट्विटर के माध्यम से प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण वं पंजीकृत अभियोगों का विवरण ।एस.आर. केस के वांछित अभियुक्तों का विवरण । समस्त प्रकार के वांछित अभियुक्तों का विवरण । (एस.आर. केस के वांछित को छोड़कर) पुरस्कार घोषित अपराधियों एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु किये गये प्रयास का विवरण ।मफरुर में चालान वांछित अभियुक्तों की अभियान चलाकर गिरफ्तारी का विवरण । चिन्हित किये गये टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही का विवरण।नामजद/प्रकाश मे आये अभियुक्तों का गैंग पंजीकरण एवं डोजियर का विवरण । गैंगेस्टर एक्ट के अभियोगों में शामिल अभियुक्तों की अवैध संपत्तियों की जब्तीकरण की कार्यवाही का विवरण के साथ कई अन्य मामलों का वितरण लिया।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...