Saturday, 6 June 2020

कप्तान ने त्रिलोकपुर थाने के चौकीदार के घर शोक संवेदना पत्र भेजा

डुमरियागंज। ग्राम बड़हरा बिशनपुर थाना क्षेत्र त्रिलोकपुर के ग्राम प्रहरी संतराम पुत्र बंडी निवासी ग्राम बड़हरा बिशनपुर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर जिनकी तीन पीढ़ियां थाना तिलोकपुर में आजादी से पूर्व से ही ग्राम प्रहरी के पद पर रही है । ग्राम प्रहरी संतराम पुत्र बंडी निवासी ग्राम बड़हरा बिशुनपुर थाना तिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर की दिनांक 25.05.2020 को मृत्यु व ग्राम प्रहरी गुल्ली पुत्र बरसाती निवासी फूलपुर राजा थाना तिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर की दिनांक 13.05 को मृत्यु हो जाने पर विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा दिए गए शोक संवेदना पत्र को मृतक ग्राम प्रहरी के परिवार को देने हेतु उप- जिलाधिकारी इटवा, श्री महेंद्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज व श्री रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर ग्राम बड़हरा बिशनपुर मृतक ग्राम प्रहरी के घर पहुंचे तथा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज द्वारा शोक संवेदना पत्र को पढ़ा गया और गांव में ही 2 मिनट का मौन धारण करके शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना व मृतक ग्राम प्रहरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।


 


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...