Sunday, 28 June 2020

खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार अग्रहरि ने टिड्डियों के हमले को लेकर ग्राम प्रधान सचिव ग्राम रोजगार सेवक को किया जागरूक

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर के समस्त प्रधान व सचिव ग्राम रोजगार सेवक को टिड्डी दल के अचानक हमले के संबंध में व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को जागरूक एवं सतर्क रहने की अपील की है कि खण्ड विकास अधिकारी डुमरियागंज सुशील कुमार अग्रहरी ने बताया कि टिड्डियों का दल करोड़ों की संख्या में रहता है। यह लगभग तो ढाई इंची लंबे कीटाणु होते हैं। जो फसलों को कुछ ही क्षणों में छति पहुंचाने में सक्षम होते हैं। टिड्डी दल का दायरा लगभग 2 से 3 किलोमीटर तक का होता है यह झुंड कई एकड़ में फैल कर फसल को कुछ क्षणों में नष्ट कर सकता है। यह हर प्रकार के हरे पत्तों पर आक्रमण करते हैं। इसलिए सभी किसान भाइयों को जागरूक करें कि किसान अपनी फसलों को बचाने में निम्न प्रकार के उपाय करें जैसे कि पटाखे फोड़ कर आवाज करें इससे टिड्डी दल भाग जाएंगें ताली थाली ढोल नगाड़े बजाऐं या उच्च ध्वनि वाले यंत्र बजाने से टिड्डी दल के आक्रमण से बचा जा सकता है। कृषि विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार टिड्डियों के दल पर कीटनाशक रसायनों जैसे क्लोरपीरिफॉस 20 प्रतिशत ईसी की 2.5 एमएल मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। टिड्डी दल शाम को 6 से 8 बजे के आसपास जमीन पर बैठ जाता है और फिर सुबह 7 से 8 बजे के करीब उड़ जाते हैं। अतः सही समय पर इनके ऊपरी कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करके टिड्डीयों मारा जा सकता है। यदि आपके क्षेत्र में टिड्डी दल दिखाई देता है तो उपरोक्त उपाय को अपनाते हुए कृषि विभाग या तहसील प्रशासन को तत्काल सूचित करें ताकि समय से टिड्डियों के प्रकोप से किसान भाइयों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...