Tuesday, 2 June 2020

किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करे सरकार : कप्तान सिह चाहर

 आगरा। राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बघेल ,चौधरी दिलीप सिंह, लखपत सिंह चाहर, ओ पी वर्मा आदि ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा है केंद्र सरकार द्वारा खरीफ की फसलों में की गई मूल्य वृद्धि एक नाटक के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है और किसानों को सीधा सीधा मूर्ख बनाने का समाचार पत्रों के माध्यम से प्रयास है राष्ट्रीय लोकदल नेताओं ने कहा है कि जिन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है उनमें अनेक फसलों पर तो लागत ही काफी अधिक आ रही है और उनका समर्थन मूल्य बढ़ाया जाना एक नौटंकी के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है राष्ट्रीय लोकदल नेताओं ने कहा है कि जिन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की सरकार घोषणा करती है तो सरकार की यह जिम्मेदारी भी होती है कि वह उन फसलों की खरीदारी भी करें यदि उन फसलों का बाजार भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम है। लेकिन सरकार ने आज तक ज्वार, बाजरा, मूंग ,उड़द ,मूंगफली तेल, सूरजमुखी यहां तक कि धान की भी खरीदारी नहीं की है जब बाजार भाव कम होने पर सरकार उन फसलों की खरीदारी ही नहीं करती है तो समर्थन मूल्य घोषित करने से लाभ क्या ।यह सरासर देश के किसानों को मूर्ख बनाने के अलावा दूसरा कदम हो ही नहीं सकता है राष्ट्रीय लोकदल नेताओं ने कहा हैकि कोरोना में सबसे अधिक किसान और मजदूर ने परेशानी झेली है और सरकार ने जो व्यवहार किसान और मजदूर के साथ किया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता सरकार में थोड़ी भी किसानों और मजदूरों के प्रति हमदर्दी है तो सरकार किसानों का पूर्ण कर्जा माफ करे, बिजली का बिल माफ करें और गेहूं सरसों की खरीद तुरंत शुरू कराए। बारदाना होने का नाटक करके गेहूं की खरीद बंद कर दी गई है और संपूर्ण जनपद में सरसों की खरीद तो हुई ही नहीं है रालोद नेताओं ने प्रदेश सरकार से से मांग की है किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करे, बिजली के बिल माफ हो, गेहूं सरसों की अविलंब खरीद कराई जाए अन्यथा राष्ट्रीय लोक दल आंदोलन को बाध्य होगा।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...