Saturday, 6 June 2020

कुटुंब शाखा पर जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख ने, हिंदू साम्राज्य दिवस पर दिया बौद्धिक

पथरा बाजार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक अपनी शाखाओं पर मकर संक्रांति वर्ष प्रतिपदा हिंदू साम्राज्य दिनों उत्सव गुरु पूर्णिमा रक्षा बंधन एवं विजयादशमी को उत्सव के रूप में मनाते हैं ।इसी में से एक हिंदू साम्राज्य दिनों से जेष्ठ शुक्ल त्रयोदशी को मनाते हैं, इसी दिन शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था । आज की पावन और पवित्रता वह दिन है जब हिंदवी साम्राज्य के स्वप्न को लेकर एक महान हिंदू शासक छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था मुगलों को उखाड़ फेंकने के लिए हिंदुओं में एक नए जोश से काम करना शुरू कर दिया था शक का प्रतिफल यह रहा कि अत्याचार का दूसरा रूप औरंगजेब दक्षिण में ही दफन हो गया था काबुल जाबुल पर आक्रमण हुआ तब से शिवाजी महाराज ने राज्याभिषेक के समय तक इस देश के धर्म संस्कृति व समाज का संरक्षण कर हिंदू राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति करने के जो प्रयास किए थे वह बार-बार विफल हो रहे थे प्रयोग चले राजा लड़ रहे थे विभिन्न प्रकार के राजनीतिक का प्रयोग कर रहे थे संत लोग एकता लाने के लिए उनकी संस्थाओं को बनाए रखने के लिए अनेक प्रकार के प्रयोग चला रहे थे कुछ तात्कालिक सफल हुई है कुछ पूर्ण विफल हुई है लेकिन जो सफलता समाज को चाहिए थी वह कहीं नहीं दिखी ।इन सारे प्रयोगों के प्रयासों की अंतिम सफल परिणति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक है यह केवल शिवाजी की विजय नहीं लड़ने वाले हिंदू राष्ट्र की अपने शत्रुओं पर विजय थी । डुमरियागंज खंड के खोरिया रघुवीर सिंह के राकेश जी के कुटुंब शाखा पर हिंदू साम्राज्य दिवस के अवसर मनाए जा रहे कार्यक्रम में जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजकुमार अग्रहरि जी ने कहा।इस अवसर पर अमरेन्द्र सिंह, अनुराग,आदित्य दूबे आदि उपस्थित रहे।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...