Saturday, 6 June 2020

लाक डाउन में गरीबों को योजनाओं के तहत किए जा रहे हैं भरपूर मदद - पुलकित गर्ग,प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम

 सिद्धार्थनगर 06 जून 2020/जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिनांक 24.03.2020 की रात्रि 12ः00 बजे से दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक लाक डाउन किया गया था जिसें दिनांक 14.04.2020 से मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिनांक 03 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया था। गृह मंत्रालय द्वारा लाक डाउन को 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है। इस कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने की अपील की गई है। जनपदवासी अपने घरों से रहें बाहर न निकले तथा अपने हाथों को साबुन/ हैंडवास से 30 सेकंड तक धुले एवं साफ-सफाई रखें। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम पुलकित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार/माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाक डाउन से प्रभावित जनपद के गरीब परिवारों की कठिनाइयों व उनके भोजन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ जनपद वासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद में दिनांक 01 जून 2020 से 06 जून 2020 तक 303908 कार्ड धारको को 7561.790 मी0ट0 निःशुल्क खाद्यान्न तथा प्रति कार्ड धारक 01 किग्रा0 चना वितरित किया गया है। दिनांक 06.06.2020 को जनपद में स्थापित किये गये कोरेन्टाइनः- जिला अस्पताल में कुल 10 व्यक्तियों को मेडिकल कोरेन्टाइन में रखे गये है। ग्रामीण,शहरी आश्रय स्थल में प्राथमिक विद्यालय,पंचायत भवन में एक्सीट्यूशनल कोरेन्टाइन में 220 लोग रखे गये है। 94625 व्यक्तियों को होम कोरेन्टाइन में रखा गया है। जनपद में दिनांक 06.06.2020 को 06 सरकारी/कम्युनिटी किचन में 2902 व्यक्तियों को भोजन कराया गया है।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...