Monday, 8 June 2020

लाक डाउन में नहीं आया यहां पर सफाई कर्मी

डुमरियागंज।विकासखंड के ग्राम पंचायत अमौना तिवारी , रमवापुर में इन दिनों सफाई कर्मी के ना आने से सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है । इस समय हो रही हल्की फुल्की बरसात से ही नालियों का पानी ना निकल पाने के कारण नाली से उठ रहे दुर्गंध से लोगों को घर पर रहना दुश्वार हो गया है । साथ ही तमाम बीमारियों के फैलने की संभावना है । अमौना तिवारी में बनी सड़क के किनारे नालियों में कीचड़ होने के कारण नाली से ऊपर होकर सड़क पर पानी फैल जा रहा है।जिसके चलते भारी दुर्गंध होती रहती है । इससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है । और साथ ही जलजमाव से संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है । अपनी मनमानी के चलते अमौना तिवारी, रमवापुर में सफाई कर्मी लाक डाउन बाद एक भी बार सफाई करने के लिए नहीं आया है ।इसका प्रत्यक्ष प्रमाण गांव की बजबजाती नालियों मैं देखने को मिल रहा है । जब एडीओ पंचायत से शिकायत की गई तो इधर उधर का बहाना करने लगे। कुछ जानकारों के अनुसार सफाई कर्मचारियों से ब्लॉक के अधिकारी धन उगाही करते हैं।अब सफाई कर्मचारी क्यों सफाई करने आएगा। कुछ सफाई कर्मचारी गांव में खुद बढ़िया काम करते हैं तो कुछ मजदूरी पर काम करवाते हैं और नाली का निकला हुआ कचरा नाली पर ही छोड़ देते हैं उसको उठाकर नहीं फेंकते हैं । ग्रामीणों ने कहा कि एडीओ पंचायत के ढुलमुल रवैया के कारण इन गांवों में शासन द्वारा जनहित में जारी किया गया स्वच्छता अभियान पूरी तरह फेल साबित हो रहा है।


No comments:

धूमधाम से कसौधन सेवा समिति ने मनाया होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत...