Tuesday, 23 June 2020

मिश्रौलिया पुलिस ने सूचना पर 05 कुंतल लहन बरामद कर किया नष्ट,01को पकड़ा

इटवा सिद्धार्थ नगर । श्रीयश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23 जून 2020 को मिश्रौलिया थाना के ओदनाताल ग्राम में पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब बनने की सूचना पर जबरदस्त छापेमारी की गई। दोनों विभाग की टीमों द्वारा सर्वप्रथम गांव को चारों तरफ से घेर लिया गया ताकि कोई शराब छिपा न सके उसके पश्चात ग्राम के अंदर तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान अनेक स्थानों पर जमीन के भीतर छुपा के रखी गई अवैध शराब को खोदकर निकाला गया साथ ही आसपास के झाड़ियों में भी सर्च ऑपरेशन चलाकर शराब के गैलनो को बरामद किया गया। तलाशी अभियान के दौरान करीब 5 कुंतल लहन को बरामद कर उसे मौके पर नष्ट कर दिया गया साथ ही बनकर तैयार शराब को फर्द बनाकर कब्जे में ले लिया गया। अभियान के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और 04 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट का मुकदमा लिखा गया। अभियान में  मनोज कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक मिश्रौलिया, राजेश आर्य, आबकारी निरीक्षक इटवा व श्री धर्मेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक बांसी समेत अनेक पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...