Tuesday, 16 June 2020

मित्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव जी का जन्म दिनमनाया गया

पथरा बाजार । मित्र संघ के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं निवर्तमान राज्यमंत्री राजू श्रीवास्तव का जन्मदिन पथरा थाना क्षेत्र के ग्राम गौरी पाठक में सादगी से मनाया गया। मित्र संघ के राष्ट्रीय महासचिव राम अशीष पाठक ने अपने घर विकलांग लोगों को अंग वस्त्र भेंट किए बच्चों एवं बुजुर्गों को फल और मास्क देकर उनके जीवन के लिए मंगल कामना भी किया । डुमरियागंज ब्लाक के दर्जनों गांव में पूर्व राज्य मंत्री राजू श्रीवास्तव का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर मित्र संघ के पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण भी किया । सेवा समर्पण त्याग की भावना से यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से चला आ रहा है ।विकलांगों ने तथा बुजुर्गों ने राजू श्रीवास्तव के जन्मदिन पर बधाई दी । कार्यक्रम को सोशल डिटेंशन के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नीलम पाठक को आमंत्रित किया गया तथा मित्र संघ के तमाम पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। गांव के लोगों ने दी बधाई ओंकारनाथ पाठक उपेंद्र त्रिवेदी पंकज दुबे बबलू पाठक गंगा मणि पाठक गोपाल पांडे अनु बिरजेश राजू हरिजन महादेव हरिजन ब्लॉक के उपाध्यक्ष धनंजय पाठक भी उपस्थित रहे ।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...