Saturday, 6 June 2020

नेपाल में फंसे 157 लोगों को स्क्रीनिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश के बाद भेंजा गया घर

सिद्धार्थ नगर। उ० प्र० शासन की ओर से देश- विदेश में फंसे प्रवासी भारतीय/कामगारों को सकुशल उनके घर तक पहुंचाने के सम्बन्ध में जारी शासनादेश के दृष्टिगत विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा लॉकडाउन के दौरान नेपाल में फंसे भारतीय कामगार,प्रवासी व लोगों सकुशल वापसी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था इसी क्रम में आज दिनांक 06-06-2020 को लॉकडाउन के कारण नेपाल में फंसे हुए भारतीय कामगार,प्रवासी लोगों की डॉक्टरों की टीम द्वारा अलीगढ़वा बार्डर पर स्क्रीनिंग की गयी तथा श्री विनोद कुमार राव, प्रभारी निरीक्षक कपिलवस्तु के नेतृत्व में पुलिसबल व जन सहयोग से उनके खाने-पीने व अन्य जरूरी सामान का प्रबन्ध कराया गया, तत्पश्चात शासन-प्रशासन के सहयोग से वापस उनके गृह जनपद (बरेली -41 व्यक्ति,पीलीभीत- 111 व्यक्ति ,शाहजहाँपुर 05 व्यक्ति) कुल- 157 लोगों कों चार रोडवेज बसों में बैठाकर रवाना किया गया ।मौके पर श्री उमेश कुमार निगम, उप-जिलाधिकारी नौगढ़, श्री दिलीप सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, एस० एस० बी० सहायक कमान्डेन्ट व श्री विनोद कुमार राव, प्रभारी निरीक्षक कपिलवस्तु मय पुलिसबल के साथ मौजूद रहे ।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...