Wednesday, 3 June 2020

पैरोल पर आए मुजरिम को त्रिलोक पुर पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ दबोचा

सिद्धार्थ नगर। महेंद्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज व रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर के कुशल निर्देशन में थाना त्रिलोकपुर पुलिसबल द्वारा मुखबिर की सूचना पर सजायाफ्ता अपराधी सत्य प्रकाश उर्फ दद्दू पुत्र दुखरन निवासी बढ़या थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर को आज प्रातः 07:40 बजे एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ चीताही पुल के पास से गिरफ्तार कर गिरफ्तारी के आधार पर थाना त्रिलोकपुर पर मु0अ0सं0 99/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उक्त अभियुक्त को जेल भेजा गया । उक्त अपराधी सत्य प्रकाश उर्फ दद्दू पैरोल पर आने के बाद आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था । उक्त अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व के 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं । गिरफ्तार अभियुक्त सत्य प्रकाश उर्फ दद्दू पुत्र दुःखहरन निवासी बढ़या का है और गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक पप्पू सिंह यादव, मु0 आरक्षी लखी चंद गुप्ता ,आरक्षी हनुमान मौर्य शामिल रहे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...